कैंब्रिज स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग -प्रधानाचार्यो रेनू शर्मा
शतल्हेडी बुजुर्ग- कैंब्रिज इंटर नेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का प्रर्दशन किया।
शुक्रवार को तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसके उपलक्ष में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चैयरमेन प्रमोद त्यागी और मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दौड ,रस्साकसी, कबड्डी, क्रिकेट और बैडमिंटन आदि प्रमुख रहे। इसके अलावा प्ले क्लास में फ्रॉग रेस, नर्सरी में बर्थडे कैप रेस, फर्स्ट क्लास में थ्री लेग रेस, सेकंड क्लास में ब्लू बैलून रेस, और थर्ड क्लास में लेमन स्पून रेस मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही जबकि 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में कक्षा 7 की सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद त्यागी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव छात्रों के विकास के लिए ऐसे आयोजन प्रस्तुत करता रहेगा। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सीखाता है। स्कूल के उप प्रधानाचार्य सोमनाथ त्यागी ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हार जीत से ऊपर उठकर खेलों की सच्ची भावना को अपनाना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़