दुद्धी सोनभद्र। माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के लिए परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की 13 अक्तूबर 2025 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब ऑब्जेक्टिव अर्थात बहुविकल्पीय प्रश्न पद्धति में कराई जाएंगी।
हालांकि, 10 नवम्बर 2025 को हुई संकायाध्यक्षों की बैठक की संस्तुति पर कुलपति के आदेशानुसार कुछ विशेष पाठ्यक्रमों जैसे लॉ, बी.ए. एलएलबी, बी.एड, बी.ए-बी.एड, बी.एससी-बी.एड, एम.एड, बी.पी.एड, एम.पी.एड, बी.एससी (कृषि) व एम.एससी (कृषि) की परीक्षाएं बहुविकल्पीय नहीं, बल्कि सब्जेक्टिव यानी लिखित पद्धति में सम्पन्न कराई जाएंगी।
परीक्षा नियंत्रक महेन्द्र कुमार द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस निर्णय की जानकारी अपने कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं तक तत्काल पहुँचा दें, जिससे वे परीक्षा की तैयारी उसी अनुसार कर सकें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह