पीलाखार नदी में मगरमच्छ की दस्तकः वन विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगाकर बढ़ाई निगरानी
मीरगंज,बरेली। जिला के मीरगंज तहसील इलाके के गांव जौनेर के पास बहती पीलाखार नदी में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बुधबार को तीन घंटे तक नदी क्षेत्र में सघन निगरानी की।
वन रेंजर संतोष कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम में डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार, छत्रपाल सिंह, वन दरोगा फराज नदीम, वन दरोगा ज्ञान सिंह और वन संरक्षक जतिन सिंह शामिल रहे। टीम के पहुंचने से पहले मगरमच्छ दोबारा जल की गहराई की ओर चला गया जिसके चलते उसे पकड़ने में सफलता टीम को नहीं मिल सकी।
स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू टीम की निगरानी जारी रहेगी। जिससे कि मगरमच्छ की लोकेशन का पता लगाया जा सके।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है। कि वे नदी के करीब न जायें और बच्चों को भी पानी के पास न जाने दें। वन विभाग की टीम ने सलाह दी कि किसी भी तरह की गतिविधि या आवाजाही नदी किनारे फिलहाल पूर्णतया बंद रखें, जब तक कि मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ नहीं लिया जाता।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली