महराजगंज से बड़ी खबर: पूर्व प्रधान आशीष गौतम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
महराजगंज। जिले के भटौली थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। ग्राम भिटौली बाजार के पूर्व प्रधान आशीष गौतम का रविवार को सड़क हादसे में असमय निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष गौतम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर टेलीफोन पर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एक मुर्गी लदी पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पिकअप वाहन मौके से फरार हो गया।
आशीष गौतम अपने मिलनसार स्वभाव और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका के लिए क्षेत्र में विशेष रूप से जाने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि आशीष गौतम हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे, और उनका यूँ अचानक चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
अविनाश सिंह ( इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर महराजगंज )