बाड ही खा रही खेत को, सुरक्षा करेगा कौन
शिवालिक फार्म हाउस में सागौन के प्रतिबंधित हरे पेड़ों का अवैध कटान
बिहारीगढ़
शिवालिक वन प्रभाग की मोहण्ड रेंज क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर के शिवालिक कृषि फार्म में कल शनिवार को सुबह सागौन के हरे पेड़ों का अवैध कटान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जब यहां हरे पेड़ काटे गए उस दौरान वनक्षेत्राधिकारी छुट्टी पर थे। स्थानीय स्टाफ ने लकड़ी माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर बड़ी संख्या में सागौन के हरे पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिए और जड़े खोदकर ले जाने की तैयारी में है। उक्त मामले की शिकायत डीएफओ से हो चुकी है। डीएफओ शिवालिक वन प्रभाग ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं, देखना होगा कि वन विभाग तथा कथित लकड़ी माफियाओं के खिलाफ इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़