जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/करौली/ राजस्थान
करौली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम प्रेमराज मीना ने भाग संख्या 156 के क्षेत्र में दौरा कर निरीक्षण किया।
एसडीएम प्रेमराज मीना ने सुपरवाइजर फूल सिंह मीना व बूथ लेबल अधिकारी मनीष सिंह से पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होंने रस्सी द्वारा खींची जाने वाली ड्रम वोट से धोबी दह घाट से नदी पार कर मतदाताओं से बातचीत की व उनकी आवागमन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नदी पार कर आए स्कूल के बच्चों से भी वार्तालाप कर उनकी पढ़ाई के हालचाल जाने। इस अवसर पर नंदकिशोर व्यास व राजेन्द्र दीवान भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस मतदान केन्द्र पर कुल 1172 मतदाता हैं जिनमें से लगभग 500 मतदाता नदी के पार निवास करते हैं जिनको आवागमन का साधन नहीं होने के कारण अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए ड्रम वोट के सहारे नदी पार कर करौली आना पड़ता है।