जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/ करौली/राजस्थान
करौली। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टेडियम के पास बच्चों को दवा पिलाकर किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए इस अभियान में कोई भी 0 से 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो की खुराक के बिना न रहे, इस अभियान में लक्ष्य को पूर्ण करने के हर संभव प्रयास किए जाएं।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.जयंतीलाल मीणा ने लक्ष्य और अभियान की सफलता के लिए बनाई कार्य योजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य 261310 का 70 प्रतिशत से अधिक 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक प्रथम दिन पिलाने रणनीति बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए कुल 1226 बूथ व 1155 फिक्स बूथ बनाए गए है, 23 ट्रांजिट टीम तथा 43 मोबाइल टीम भी बनाई गई एवं 240 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए है। अभियान में 2458 कर्मचारी का मुख्य योगदान रहेगा।
जिला स्तरीय शुभारंभ में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामकेश मीणा, पल्स पोलियो प्रभारी और डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ ओपी महावर, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ वंदना, डीपीसी -आईईसी लखन सिंह लोधा, पीएचएम तेनसिंह,
वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर शहजाद अली और स्टाफ सहित बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।