जनपद ललितपुर में सर्दी के मद्देनज़र @DMLalitpur के निर्देशन में गौवंश आश्रय स्थलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड जखौरा स्थित गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा।
गिरार गैसाला प्रकरण के बाद से अधिकारी लगातार विभिन्न गौशालाओं का भ्रमण कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि आश्रय स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित मिलीं तथा कहीं भी कोई अव्यवस्था नहीं पाई गई।
— जिला रिपोर्टर: प्रवीण जैन
–