नई दिल्ली: “क्या अब कोई भी व्यक्ति अपने देश में एक पैसे का भी काला धन रखने, टैक्स चोरी करने, आर्थिक अपराध या धोखाधड़ी करने अथवा भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की हिम्मत करेगा?”
यह सवाल देश के हर नागरिक के मन में है, और इसका जवाब लेकर आए हैं 78 वर्षीय पूर्व बैंकर, श्री जे. पी. गुप्ता। प्रबंधन कैडर के पूर्व बैंकर, आविष्कारक और लेखक जे. पी. गुप्ता ने पिछले 20 वर्षों के अथक परिश्रम के बाद विश्व की दो ऐसी अभूतपूर्व टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है, जो देश की तकदीर बदल सकती हैं।
एक महान उद्देश्य: गरीबी और भ्रष्टाचार से मुक्ति
लेखक का कहना है कि उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद अपना पूरा जीवन एक महान उद्देश्य के लिए समर्पित कर दिया। उनका लक्ष्य दुनिया के उन करोड़ों लोगों की मदद करना है जो आज भी गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हैं, ताकि आम नागरिक और उनके परिवार एक सम्मानजनक, सुरक्षित और सुखद जीवन जी सकें।
इसी विजन के साथ उन्होंने दो अनोखी टेक्नोलॉजी – “HONEST WITH CIN?” और “SUPER BANK STATEMENT (SBS)” – विकसित की हैं, जो किसी भी देश को 99.99% तक भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी और काले धन से मुक्त कर सकती हैं।
टेक्नोलॉजी 1: “HONEST WITH CIN?” (नागरिक पहचान संख्या के साथ ईमानदारी)
इस टेक्नोलॉजी का मूल प्रश्न है – ‘CIN’ (Citizen Identification Number) के माध्यम से देश का हर नागरिक कैसे पूर्ण ईमानदार बन सकता है? यह टेक्नोलॉजी भारत सहित पूरी दुनिया की सरकारों के लिए बनाई गई है। इसके लागू होने पर देश में आने वाले 13 ऐतिहासिक बदलाव इस प्रकार हैं:
भ्रष्टाचार का अंत: यह काले धन, टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार को 99.99% तक – यानी लगभग पूरी तरह से – जड़ से समाप्त कर देगी। यह कोई दावा नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक रूप से तैयार की गई प्रणाली का परिणाम होगा।
पूर्ण निगरानी: देश का कोई भी व्यक्ति, एक रुपये तो क्या, एक नये पैसे का भी काला धन न रख पाएगा, न टैक्स चोरी कर पाएगा। हर गतिविधि सरकार की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।
काला धन वापसी: देश का समस्त काला धन केवल एक वर्ष के भीतर सरकार की बुक्स में वापस आ जाएगा।
टैक्स में भारी कटौती: काला धन वापस आने के फलस्वरूप, सरकारें टैक्स दरों को मौजूदा दर से एक-तिहाई से भी कम करने के लिए बाध्य हो जाएंगी, फिर भी राजस्व की कोई कमी नहीं होगी।
घोटालों पर लगाम: बैंकिंग प्रणाली और सरकारी विभागों में होने वाले बड़े-बड़े घोटाले और फिजूलखर्ची पर तुरंत लगाम लगेगी क्योंकि अब कोई भी बच नहीं सकेगा।
त्वरित न्याय: समस्त आर्थिक मामलों में केवल 24 घंटों से लेकर 15 दिनों के भीतर न्याय मिल सकेगा। इससे न्यायिक व्यवस्था में क्रांति आ जाएगी।
नकद लेन-देन पर पकड़: नकद लेन-देन में यदि कोई व्यक्ति काले धन का एक पैसा भी खर्च करता है, तो वह तुरंत पकड़ा जाएगा। सिस्टम इतना शक्तिशाली होगा कि छिपने का अवसर नहीं मिलेगा।
असंभव अब संभव: अब तक ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी जो बेईमान को ईमानदार बना सके, लेकिन “HONEST WITH CIN?” यह असंभव कार्य भी संभव कर दिखाएगी।
महंगाई पर नियंत्रण: सरकार को 100% टैक्स, पूरी ईमानदारी से स्वतः ही मिलेगा। इससे मुद्रास्फीति (Inflation) और बेईमानी पर पूर्ण नियंत्रण संभव होगा।
गोपनीयता और पारदर्शिता: किसी भी व्यक्ति या संस्था की आर्थिक जानकारी मात्र एक बटन दबाते ही उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन यह तभी होगा जब संबंधित व्यक्ति इसकी अनुमति देगा। इससे गोपनीयता (Privacy) की रक्षा होगी और जांच एजेंसियों का करोड़ों रुपया बचेगा।
मनोवैज्ञानिक क्रांति: काले धन और अपराधों में लिप्त अपराधी या तो डर के मारे अपराध छोड़ देंगे या देश छोड़कर भाग जाएंगे।
मजबूत अर्थव्यवस्था: पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था में 100% ईमानदारी और पारदर्शिता आ जाएगी, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।
पारदर्शी चुनाव: देश में सभी प्रकार के चुनाव 100% पारदर्शिता एवं ईमानदारी से होंगे और कोई भी गलती तुरंत पकड़ी जाएगी।
लेखक का कहना है कि “यह तो मात्र ट्रेलर है… जब आप पूरी पिक्चर देखेंगे तो स्वयं गदगद होकर कहेंगे – काश यह पहले आ जाती!”
टेक्नोलॉजी 2: “SUPER BANK STATEMENT” (SBS)
दूसरी टेक्नोलॉजी का नाम ‘सुपर बैंक स्टेटमेंट’ (SBS) है, जो 21वीं सदी की एक क्रांतिकारी खोज है।
यह अकाउंटिंग और डबल एंट्री बुककीपिंग (Double Entry Bookkeeping) के सिद्धांत पर आधारित है, लेकिन इसे वैज्ञानिक रूप से इतना सरल बनाया गया है कि जिन लोगों को डेबिट और क्रेडिट का मतलब भी नहीं पता, वे भी अपने बही-खाते (Books of Accounts) स्वयं बना और समझ सकेंगे।
SUPER BANK STATEMENT टेक्नोलॉजी, दरअसल “HONEST WITH CIN?” टेक्नोलॉजी का दिल (Heart) है। यानी यह उस पूरी प्रणाली की साँसें चलाने वाला इंजन है। जब SBS टेक्नोलॉजी बाजार में आएगी, तो दुनिया के वर्तमान प्रचलित सभी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, चाहे वे कितने भी बड़े ब्रांड क्यों न हों, भुला दिए जाएंगे। SBS उन्हें पूरी तरह पीछे छोड़ देगा।
जनता से अपील
जे. पी. गुप्ता ने देशवासियों से एक भावुक अपील की है:
“आपके देश में ‘HONEST WITH CIN?’ को लागू कराने के लिए आपका समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। क्या आप अपने और अपने प्रियजनों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी सरकार को इस परिवर्तनकारी Technology को अपनाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे?”
(लेखक: जे. पी. गुप्ता – पूर्व बैंकर एवं आविष्कारक)