Bigg Boss 19: फिनाले से पहले घर में ‘महायुद्ध’! फरहाना ने मालती को दी भद्दी गालियां, तो तान्या-गौरव में हुआ ‘बर्तन’ पर बखेड़ा
मुंबई: बिग बॉस 19 का फिनाले अब बस कुछ ही कदम दूर है (7 दिसंबर), लेकिन घर का माहौल ऐसा हो गया है मानो कोई जंग का मैदान हो। 100वें एपिसोड (1 दिसंबर) में जो ड्रामा देखने को मिला, उसने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ घर के ‘कूल डूड’ माने जाने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, तो दूसरी तरफ फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) ने गुस्से में अपनी जुबान पर से काबू खो दिया और मालती चाहर (Malti Chahar) को नेशनल टेलीविजन पर “सड़क छाप” कह दिया।
अगर आपने कल का एपिसोड मिस कर दिया है, तो चिंता न करें। यहाँ पढ़िए घर के अंदर की पूरी ‘इनसाइड स्टोरी’ और जानिए आखिर क्यों मचा इतना बवाल।
1. “मैं नौकर नहीं हूँ!” – तान्या और गौरव की आर-पार की लड़ाई
अक्सर शांत रहने वाले घर में ‘ड्यूटी’ यानी घर के काम को लेकर हमेशा चिंगारी भड़कती है, लेकिन इस बार तो आग ही लग गई। शुरुआत हुई जब घर के कैप्टन गौरव खन्ना ने काम बांटने की कोशिश की।
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने साफ शब्दों में ऐलान कर दिया कि वो अमाल मलिक (Amaal Mallik) के साथ बर्तन धोने का काम बिल्कुल नहीं करेंगी। बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी, तान्या ने कुकिंग और वॉशरूम साफ करने से भी मना कर दिया।
जब गौरव ने थोड़ा सख्ती से बात की, तो तान्या भड़क गईं। उनका कहना था, “मुझसे इस टोन में बात मत करो।” इस आग में घी डालने का काम किया मालती ने, जिन्होंने तान्या का पक्ष लेते हुए कहा कि गौरव बहुत रूड (Rude) हो रहे हैं। बस फिर क्या था, तान्या ने गौरव को सबके सामने “घमंडी” (Arrogant) कह दिया और काम करने से साफ इनकार कर दिया।
फैंस हैरान हैं कि गौरव, जो हमेशा ‘अनुज कपाड़िया’ जैसी सॉफ्ट इमेज रखते थे, अब फिनाले वीक में अपना एंग्री यंग मैन अवतार दिखा रहे हैं।
2. फरहाना का फूटा गुस्सा: “तू सड़क छाप है, दो टके की औरत!”
असली ‘कलेश’ तो तब शुरू हुआ जब तान्या और गौरव की लड़ाई के बीच मालती कूद पड़ीं। फरहाना भट्ट को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। फरहाना को लगा कि मालती जानबूझकर झगड़े को बढ़ा रही हैं और “फुटेज” खा रही हैं।
देखते ही देखते दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि पर्सनल हो गई। गुस्से में लाल-पीली फरहाना ने मालती को वह कह दिया जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी।
फरहाना ने चिल्लाते हुए मालती को “सड़क छाप” और “दो टके की औरत” कह दिया। घर का माहौल इतना गरम हो गया कि लगा अभी हाथापाई हो जाएगी। अगली सुबह भी यह झगड़ा खत्म नहीं हुआ। फरहाना ने ताना मारते हुए कहा कि मालती का अपना कोई गेम नहीं है, वो हमेशा दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाती हैं。
सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि फरहाना ने ‘क्लास’ दिखाई है, तो कुछ का कहना है कि मालती ने उन्हें उकसाया था।
3. जब मीडिया ने घर में घुसकर पूछे तीखे सवाल
झगड़ों के बीच बिग बॉस ने एक और बम फोड़ दिया। घर के अंदर असली मीडिया (Journalists) की एंट्री हुई। टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को लगा था कि उनकी तारीफ होगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा।
-
तान्या की ‘Spiritual’ इमेज पर वार: पत्रकारों ने तान्या से सीधा सवाल किया कि आप खुद को “Spiritual Leader” कहती हैं, लेकिन आपकी हरकतें वैसी नहीं हैं। तान्या ने बचाव करते हुए कहा, “मैं लीडर नहीं, सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर (Influencer) हूं।”
-
गौरव का खुला चैलेंज: जब गौरव से पूछा गया कि वो सेफ खेल रहे हैं, तो उन्होंने सीना ठोक कर कहा, “मैं इस जंगल का मालिक हूं और शो मैं ही जीतूंगा।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूरे सीजन में उन्होंने कभी किसी को गाली नहीं दी, जो उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह बनेगी।
अब आगे क्या?
अशनूर और शहबाज के जाने के बाद अब घर में सिर्फ 6 खिलाड़ी बचे हैं – गौरव, तान्या, फरहाना, मालती, अमाल और प्रणित। 7 दिसंबर को फैसला हो जाएगा कि बिग बॉस 19 का ताज किसके सिर सजेगा। लेकिन जिस तरह से फरहाना और मालती के बीच नफरत की दीवार खड़ी हो गई है, लगता नहीं कि यह शो खत्म होने के बाद भी टूटेगी।
आपका क्या कहना है? क्या फरहाना का मालती को “सड़क छाप” कहना सही था? या मालती ने उन्हें मजबूर किया? कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं! 👇
#BiggBoss19 #BB19Drama #MaltiVsFarrhana #GauravKhanna #EntertainmentNews #BB19Finale