लावारिस हालत मे मिली सत्रह वर्ष की बालिका को चाईल्ड हेल्पलाइन दिया संरक्षण- सत्यम चौरसिया
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
नाबालिग बालिका का परिवार द्वारा किया जा रहा था उत्पीड़न- गायत्री दुबे
सोनभद्र
थाना शाहगंज अन्तर्गत कस्बा मे एक सत्रह वर्ष की नाबालिग बालिका लावारिस हालत मे पायी गयी जिसकी सूचना चाईल्ड हेल्पलाइन को प्राप्त हुआ जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाईजर सत्यम चौरसिया, अंशु गिरी की टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया की नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका को संरक्षण प्रदान कराते हुए अवगत कराना सुनिश्चित कर जिसके उपरान्त टीम द्वारा तत्काल थाना पहुंच कर नाबालिग बालिका को संरक्षण मे लेते हुए बाल गृह बालिका मे आवासित कराया गया सत्यम चौरसिया द्वारा बताया गया की बालिका से बात चित करते हुए ऐसा प्रतीत हुआ की बालिका तमिल की रहने वाली है बालिका की काउंसलिंग और जाचोपरान्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे द्वारा बताया गया की थाना बीजपुर अन्तर्गत एक नाबालिग बालिका को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके लिये बालिका आत्म हत्या करने की प्रयास कर रही थी जिसके सम्बन्ध मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश के क्रम मे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से केस वर्कर अनिल यादव के टीम द्वारा थाना पुलिस के साथ मौकेपर पहुंच नाबालिग बालिका को अपने अभिरक्षा मे लेते हुए नियमानुसार बाल गृह बालिका मे आवासित करवा दिया गया है संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया की प्रकरण के सम्बन्ध मे बालिका के काउंसलिंग के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। अनिल यादव द्वारा बताया गया की यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित किया जा सकता है।