*ग्राम पंचायत के सामने कीचड़ का आम्बार लगा हुआ है*
💥💥💥💥💥💥💥💥
*आखिरकार कब बदलेगी ग्राम पंचायत मलघन की तस्वीर*
आखिरकार ग्राम पंचायत मलघन में जिम्मेदार अधिकारी, क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही।।
ग्राम पंचायत मलघन में भ्रष्टाचार और ठेकेदारी चरम पर चल रही है।।
जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी मुक्त दर्शक बने बैठे हैं।।
*ग्राम पंचायत के सामने कीचड़ का आम्बार लगा हुआ है*
ग्राम पंचायत ही सही नहीं करा सकते तो आगे कैसे उम्मीद करेगी जनता सिर्फ भ्रष्टाचार की उम्मीद करेगी जनता ।।
जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत मलघन आएं दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।।
सबसे ज्यादा ठेकेदारी कर और भ्रष्टाचार अगर हुआ है तो ग्राम पंचायत मलघन में।।
इतना सब कुछ होने के बाद भी ग्राम पंचायत मलघन के कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।।
उपयंत्री की मिली भगत से चल रहा है ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार।।