मोहर्रम आज। मड़ियाहूं महत्वाना चौक पर दुआ खानी हुआ

मोहर्रम माह का आगाज पहला मोहर्रम आज। मड़ियाहूं महत्वाना चौक पर दुआ खानी हुआ

आपको बताते चले की जौनपुर जनपद मड़ियाहूं नगर मुसलमानों का महत्वपूर्ण त्यौहार मोहर्रम की आज पहली तारीख है पूरे देश में आज से इसका आगाज हो चुका है। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत इस माह की दसवीं मोहर्रम को मैदान कर्बला में हुई थी। तत्कालीन शासक यजीद जो अपना धर्म और मजहब चलाता था। ऐसे में हजरत मोहम्मद साहब जो अल्लाह के आखिरी नबी थे। अपना दीने इलाही का संदेश लोगों को दे रहे थे। जिसमें तमाम दुश्वारियां आ रही थी। नाना के दीन की हिफाजत के लिए नवासो ने जन्म लिया। परंतु यजीद बादशाह ने इसकी मुखालिफत की और मैदान कर्बला में आने की दावत दी। यहां यजीद के नुमाइंदों ने इमाम और उनके साथ कर्बला में आए हजारों अनुयायियों से यजीद का फरमान मानने को कहा जिसे इमाम साहब ने इनकार कर दिया। जिसके चलते यजीदी फौजों से इमाम साहब के बहत्तर अनुयायियों के साथ जंग हुई। जिसमें दसवीं मोहर्रम के दौराने जंग में इमाम हुसैन शहीद कर दिए गए। तब से पहली से दसवीं मोहर्रम तक उनकी याद में नौहा मातम व ताजिया दारी करके हजरत इमाम हुसैन को तथा उनके 72 साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Comment