खंडवा। समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित संपत्ति कर व जल कर के सरचार्ज में 100% तक की छूट*

*समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित संपत्ति कर व जल कर के सरचार्ज में 100% तक की छूट*

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित संपत्ति कर व जल कर के सरचार्ज में 100% तक की छूट हेतु नेशनल लोक अदालत के शिविर का न्यायालय परिसर कोर्ट में शामिल होकर करदाताओं को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया। और नगर विकास में अपने समस्त करो का नियमित भुगतान करने हेतु शहरवासियो से अपील की गई। इस अवसर पर लेखा एवं वित्त विभाग के उपायुक्त श्री सचिन सीटोंले, उपायुक्त जाकिर जाफरी, सहायक विधि अधिकारी राकेश ललित, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, दीपांशु पाहरे, अमित अग्रवाल सहित निगम के आधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो

Leave a Comment