एस डी एम नारायण चौहान ने कसौली उपमण्डल के लोगों से अपील की

ब्यरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन

,कसौली उपमण्डल के एस डी एम नारायण चौहान ने कसौली उपमण्डल के लोगों से अपील की है कि वर्षा ऋतु का मौसम शुरू हो गया है । लोगों की नदी नालों में जाने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी जगह में कई बार हादसे हो चुके हैं नारायण चौहान ने कहा कि इस वर्ष गर्मियों में कसौली व उसके आसपास जँगलों में काफी आग जलनी हुई हैं इसलिए उन्होनें लोगों व पंचायत के प्रतिनिधियों से अपील की है कि व वन विभाग से मिलकर पौधारोपण करें व इसके लिए समाजसेवी संस्थायों से भी मिलकर कार्य करें । ताकि आगजलनी से हुई क्षयति कि भरपाई की जा सके व पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सके उन्होंने कहा कि जो भी पौधे लगायें उसके लिए लोगों को संरक्षण के लिए पौधों को गोद लिया जाये ।

Leave a Comment