जिले में आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु बनायी गयी कार्ययोजना के तहत पुलिस अधीक्षक

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो -9111399908

 

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*जिले में आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु बनायी गयी कार्ययोजना के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया जा रहा भ्रमण, थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम खुरपा में जनचौपाल लगाकर सुनी क्षेत्रीय जनों की समस्याएं।*
जिले में आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसके तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के ऐसे ग्राम एवं स्थान जिनमें आपराधिक गतिविधियों के संचालन की शिकायतें प्राप्त होती है उनको चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा स्वयं भ्रमण कर उक्त स्थनों पर जन चौपाल का आयोजन कर क्षेत्रीयजनों से रूबरू होकर समस्याओं को सुना जा रहा है।
*थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम खुरपा में जन चौपाल लगाकर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार हुये क्षेत्रीयजनों से जनसंवाद कर सुनी समस्याएं :-* आज दिनांक 07.07.2024 को पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम खुरपा का भ्रमण किया गया एवं जनचौपाल लगायी जाकर क्षेत्रीयजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना गया।
*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार क्षेत्रीयजनों से अपील क्षेत्र में संचालित असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस का करे सहयोग :-* जनचौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा क्षेत्रीयजनों से अपील की गयी कि यदि क्षेत्र में कोई अवैध शराब एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों का संचालन करता है तो इसकी सूचना तत्काल मुझे एवं पुलिस को देवे ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस के सहयोगी बने।
*पुलिस अधिकारियों को दिये गये असमाजिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश :-* जनचौपाल के दौरान क्षेत्रीयजनों द्वारा समक्ष में रखी गयी समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है।
*‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ किया गया वृक्षारोपण:-* हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा ग्राम खुरपा में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया एवं आमजनों से अपील की गयी कि आपस सभी अधिक से वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति आपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

Leave a Comment