वाहन चोर,चोरी की गई मोटरसाईकलों की नंबर प्लेट बदलकर एवं ईंजन नंबर,चैचिस नंबर को घिसकर/पंच कर विरूपित कर देता था जिससे मोटरसाईकल की पहचान ना हो सके। चोर गिरोह द्वारा भोपाल को अपना मुख्य टारगेट बनाया गया था । चोरी के वाहनों एवं वाहन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बेचने की फिराक में थे।
*मोटरसाईकल चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं मोटरसाईकल बरामदगी में विशेष भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. महोदय गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, आरक्षक दिनेश पटेल की विशेष भूमिका रही एवं उप निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित, प्रधान आरक्षक धनीराम, संदीप रघुवंशी, करन ठाकुर, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, राकेश झा, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, विश्वजीत ठाकुर,सिद्धार्थ मिश्रा, ऐश्वर्य वेंकट,मौसम राय, कुलदीप सिकरवार, हेमराज कुशवाहा,जमना प्रसाद रजक, हरिशंकर पटवा, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, सैनिक राजेश कौरव की सराहनीय भूमिका रही है।