जनपद पंचायत मोहगांव सभा कक्ष में मनरेगा योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

  1. जनपद पंचायत मोहगांव सभा कक्ष में मनरेगा योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

इन्द्रमेन मार्को की रिपोर्ट

मंडला। जिला पंचायत मंडला द्वारा प्रदान संस्था के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार बेहतर एवं वास्तविक रूप से जीआईएस आधारित जीपीडीपी योजना के क्रियान्वयन हेतु दो चरणों में मोहगांव एवं नारायणगंज ब्लॉक के चयनित ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मोहगांव एवं नारायणगंज ब्लॉक के चयनित ग्राम पंचायतों से ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम सभा मोबीलाइजर एवं महिला मेट उपस्थित थे। समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए इस प्रशिक्षण को दो चरणों में रखा गया जिसमें जीआई एस आधारित इनर्म प्लानिंग के लिए पीडीए सोसियोन एवं क्लार्ट ऐप के इस्तेमाल पर भी बेहतर रूप से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (इनर्म ) के सिद्धांतों पर भी समझ बनाई गई और इस वर्ष की कार्ययोजना में इन सिद्धांतों पर विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी चयनित ग्राम पंचायतों से कुल 132 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्रीमति रितु तिवारी परियोजना अधिकारी मनरेगा जि.पं. मंडला, श्रीमती संध्या शिवहरे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ज.पं. मोहगांव, पंकज साहू अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ज.पं.नारायणगंज एवं प्रदान संस्था टीम मंडला से सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment