लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को नये कानून के तहत् पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोकेशन -पन्ना एमपी
दिनांक – 07/07/2024
ब्यूरो रिपोर्ट -कमला कान्त मिश्रा

*थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फरियादी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को नये कानून के तहत् पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*आरोपियों के कब्जे लूटी गई राशि 6500 रूपये व घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की पल्सर गाडी कीमती करीब 1 लाख रूपये कुल मसरूका 1 लाख 6 हजार 5 सौ रूपये का पुलिस ने किया जप्त*

*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 05/07/24 को फरियादी विनोद कुमार अहिरवार पिता श्री राम प्रसाद अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अजयगढ़ थाना अजयगढ़ जिला पन्ना थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैं गुड बेंचने का काम करता हूं दिनांक 04/07/24 को गुड बेंचने पन्ना आया था शाम को वापस अजयगढ़ जा रहा था तब हर्रा चौकी दहलान चौकी के पास मुन्ना यादव निवासी दहलान चौकी पन्ना अपने 01 अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट कर मेरे जेब से 9000 लूट लिए हैं फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में नए कानून के तहत लूट का प्रकरण अपराध क्रमांक 703/24 धारा 309(6), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त मामले में फरियादी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देष दिये गये। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री एस पी सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में मामले के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। उक्त पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा आज दिनांक को सूचना प्राप्त हुई की हर्रा चौकी दहलान चौकी के पास लूट करने वाले 02 संदेही चौपरा मंदिर के पास जंगल तरफ पल्सर गाडी में जाते हुए दिखे है। मुखबिर के बताये स्थान की तस्दीक उपरांत पुलिस टीम के चौपरा मंदिर के पास जंगल में पहुंचने उपरांत उक्त 02 संदेही पुलिस को आते देख भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मेें लिया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से नाम पता पूंछे जाने पर उक्त संदेहियो द्वारा अपना-अपना नाम पता बताया गया। उक्त संदेहियो से फरियादी के साथ हुई लूट की वारदात के संबंध में पूंछे जाने पर आरोपियों द्वारा फरियादी के साथ लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपियो की तलाशी लिये जाने पर आरोपियो के कब्जे से फरियादी के साथ लूटी गई राषि 9000 रूपये में से 6500 रूपये एंव घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की पल्सर गाडी कीमती करीब 1 लाख रूपये की जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार गया है जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*जप्त सामग्री* – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि 6500 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीब 1 लाख रूपये कुल मसरूका 1 लाख 6 हजार 5 सौ रूपये का जप्त किया गया है ।

*गिरफ्तार आरोपी* – 01. मुन्ना यादव पिता पूरन यादव उम्र 42 साल निवासी दहलान चौकी थाना कोतवाली पन्ना।
02. विनोद यादव उम्र 28 साल निवासी खजुरीकुडार थाना कोतवाली पन्ना।

*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, जागेंद्र शर्मा, अरूण अहिरवार, शिवस्वरूप तिवारी, सर्बेन्द्र अहिरवार, आरक्षक अनुराग, बेटालाल,सत्यम अग्निहोत्री, बीरेन्द्र पाठक, रामगोपाल, अभिषेक यादव, चंद्रपाल प्रजापति, शिव प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Leave a Comment