पन्ना पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द

लोकेशन -पन्ना
दिनांक – 07/07/24

ब्यूरो रिपोर्ट -कमला कान्त मिश्रा

*पन्ना पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द*
*अपहृत बालिका को वापस पाकर परिजनो के चेहरो पर लौटी मुस्कान, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद*

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपहृत बालक/ बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधि0 पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के अलग –अलग थानो में दर्ज अपहरण के प्रकरणों में अपहृत बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु जिले के समस्त थानो में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमो की सहायतार्थ अपहृत बालक/बालिकाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में थाना बृजपुर में दिनांक 29.06.24 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई की उसकी नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बृजपुर मे अप.क्र. 137/24 धारा 363 भा.द.वि. कायम किया गया जाकर उक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अपहृत बालिका की तलाश कर दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले की अपहृता को दिनांक 06/07/2024 अमरावती महाराष्ट्र से दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह ,सायबर सेल प्रभारी अनिल सिंह राजपूत , प्र. आर. अशोक बागरी,आर.मुनेंद्र सिंह, म.आर. सिखा शुक्ला,आर. बबलू कुमार , एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Comment