जैतारण
ललित कुमार जैन 9413080001
बरसाती पानी का सड़क पर जमाव होने से आमजन परेशान
जैतारण उपखण्ड के ग्राम आनन्दपुर कालू में कृषि मण्डी से उपतहसील कार्यालय,बालिका माध्यमिक विधालय जाने वाले सड़क मार्ग पर बरसाती पानी निकासी के अभाव में बीच मार्ग में फैल जाने से आमजन को भारी परेशानी का सामने करना पङ रहा है सार्वजनिक निर्माण विभाग व ग्राम पचायत प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के बावजुद समस्या से निजात नही मिल पाई है ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बताया की राज्य में राज बदल गया लेकिन प्रशासन का काम काज का तरीका नही बदल पाया है