ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
मो नं–7415646812
25/02/24
ACB EOW की ताबड़तोड़ कार्यवाही….प्रदेश के 13 ठिकानों में सुबह-सुबह छापा
admin
February 25, 2024
0 Comments
RAIPUR: ईओडब्लू और एसीबी की टीम ने एक साथ प्रदेश के 13 स्थानों में अल सुबह धावा बोला है। रायपुर,बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलो में शराब घोटाले में दर्ज लोगों के ठिकानों के खिलाफ संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया।
बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीमों पड़ताल कर रहीं है। इन सभी के नाम ईडी की चार्ज शीट में भी शामिल है। ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की गहन समीक्षा की थी। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।