मंडला। आदतन अपराधी सचिन भोला कछवाहा पुत्र धनपत कछवाहा रंगे हाथ धाराएं

आदतन अपराधी सचिन भोला कछवाहा पुत्र धनपत कछवाहा रंगे हाथ धाराएं

इन्द्रमेन मार्को की रिपोर्ट

मंडला। मध्य प्रदेश मंडला लम्बे समय से सूचना आ रही थी सचिन भोला कछवाहा पुत्र धनपत कछवाहा अपने सुभाष वार्ड स्थित घर मैं अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्री मैं लिप्त है |दिनांक 22/02/2024 को जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे के मार्गदर्शन में सचिन भोला कछवाहा पुत्र धनपत कछवाहा के घर मैं आबकारी बल द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई | जिसमें भारी मात्रा मैं देसी एवं विदेशी मदिरा का संग्रहण पाया गया | मदिरा को आबकारी द्वारा कब्जे लिया गया एवं आबकारी एक्ट 1915 की धारा अंतर्गत धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किआ गया | दिनाक 23/02/24 को सचिन भोला कछवाहा पुत्र धनपत कछवाहा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा जेल में भेजा गया। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गिरिजा धुर्वे, इंदु उपाध्याय, शैली सैयाम, सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्यआरक्षक हरे सिंग,भानु पुसाम, आरक्षक रघुनाथ उइके, शकुंतला सैयाम, महेश पटेल, नेतराम, राजेन्द्र खंडेलकर ककोटिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment