*कागजी शेर बनी डामर सड़क, चार साल बाद भी कच्ची राह*
न्यूज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव
सुमेरपुर के बिठुड़ा पीरान गांव में सड़क बनाने का चार साल पहले लिया प्रस्ताव, बनी नहीं
पाली. तहसील सुमेरपुर के बिठुड़ा पीरान गांव में सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव 4 साल पहले लिया गया था, लेकिन मार्ग आज तक नहीं बना है। ग्रामीण कच्चे मार्ग से गुजरने को मजबूर है। जिस पर बरसात के समय कीचड़ हो जाता है। इस समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीण शुक्रवार को पाली पहुंचे और जिला कलक्टर को परेशानी बताई। ग्रामीणों ने बताया कि बिठुड़ा पीरान ढाणी में 150 घरों की आबादी है। गांव से
ढाणी की तरफ जाने वाला मार्ग कच्चा है। इस मार्ग से ही रोजाना बच्चे स्कूल आते व जाते है। बरसात के समय कीचड़ होता है। गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे हादसे की आशंका रहती है। ढाणी में सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव चार साल पहले ग्राम पंचायत अनोपपुरा ने लिया था, लेकिन मार्ग नहीं बना। स्वयं बिछाई थी पाइप लाइन
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने स्वयं के स्तर पर गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई थी। उसे भी तोड़कर नई पाइप लाइन बिछाई गई है। जिससे ग्रामीणों को नुकसान हुआ। गांव में पेयजल स्टोरेज के लिए टंकी नहीं होने की समस्या भी बताई।