अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई इकाई गठित
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डाला नगर इकाई की बैठक नगर के जायका होटल के हाल में विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज एवं आशीष अग्रहरी की अध्यक्षता में एवं संजय गौड़ के संचालन में संपन्न हुई.
इस दौरान पुरानी इकाई को तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पांडे जी के द्वारा भंग कर नवीन इकाई का गठन किया गया
इस दौरान विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने डाला नगर में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नवीन इकाई के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थी परिषद के मुख्य उद्देश्य को कार्यकर्ताओं के बीच रखा है जो इस प्रकार है
छात्रों को विद्यालय गतिविधियों का आयोजन और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने का अवसर देना है यह उनके बीच सम्मान की भावना जिम्मेदारी के प्रतिनिधिमंडल कभी पोषण करता है
विद्यार्थी परिषद स्कूल के समय के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के दौरान अनुशासन बनाएं रखने में मदद करती है
जिसमें तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पांडे दो ,जिला संगठन मंत्री विवेक प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन
जिला संयोजक मृगांक दुबे उपस्थित रहे।।
सभी नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं .. नगर अध्यक्ष : – कुश देव पांडे
नगर मंत्री : – श्याम पाठक
नगर सह मंत्री – अमन
नगर सह मंत्री – राहुल नगर सह मंत्री – अनुराग
नगर सह मंत्री – हनुमान कुमार
नगर सह मंत्री – अभिषेक
नगर सह मंत्री – आयुष्मान पाल
Sfd संयोजक – विजय
Sfs संयोजक – रवि कुमार
राष्ट्रीय कला मंच संयोजक -अमन कुमार
खेल गतिविधि संयोजक -सूरज
सोशल मीडिया संयोजक – दीपू पटेल
नगर मीडिया संयोजक – निखिल
इंटर कॉलेज संयोजक- राहुल गौड़
महाविद्यालय कार्य संयोजक- आकाश पटेल
नगर कार्यकारिणी सदस्य – विशाल
नगर कार्यकारिणी सदस्य – गोपी मौर्य
नगर कार्यकारिणी सदस्य – आकाश यादव
नगर कार्यकारिणी सदस्य – मुकेश
नगर कार्यकारिणी सदस्य – अमन अग्रहरि
नगर कार्यकारिणी सदस्य – प्रकाश