जनपद पंचायत आरोन की कई ग्राम पंचायतों में विकाश कार्यों में लीपा पोती

*जनपद पंचायत आरोन की कई ग्राम पंचायतों में विकाश कार्यों में लीपा पोती*
एंकर, सरकार द्वारा चलाई जा रही कई ऐसी योजनाएं हे जिससे मजदूरों को अपना जीवन यापन करने के लिए कही दूसरे शहरों में ना जाना पड़े अपने ही शहर अपने गांव मे मजदूरी करके अपना जीवन यापन करे हम आपको बता दे कि सरकार कितना भी प्रयत्न करले लेकिन सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की खुल कर धज्जियां आरोन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रामपुर में उड़ाई जा रही है पंचायत में स्टाप डेम बनाया गया है जिसकी कीमत लगभग 9लाख 94 हजार रु, है जिसको सरपंच द्वारा बनवाया गया है डेम गुडबत्ता बनाया गया है अगर डेम की दीवार कि बात करी जाय तो दीवार में मोती गिट्टी रेत की जगह चूरी का प्रयोग किया गया है बनने के बाद डेम की दीवार चटक रही है जब अभी ये कंडीशन हे तो आगे कब तक डेम चलेगा ग्राम पंचायत रामपुर में जो डेम निर्माण कार्य हुआ है सुनाग्याई रास्ते के पास नाले पर मनरेगा के तहत ये विकाश कार्य किया गया है जो कि पूर्ण रूप से गुडबत्ता हीन कार्य हे जनपद में बैठे बड़े अधिकारी रामपुर पंचायत में ऐसा घटिया निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से शामिल हे इंजीनियर ने भी उसको पास कर दिया सरपंच सचिव द्वारा पैसे का आहरण भी कर लिया गया लेकिन मजदूर बाहर से आए गए थे ग्रामीण आज भी अपने जीवन यापन के लिए अपने गांव को छोड़कर दूसरे शहरों में काम कर रहे है अपने बच्चो को पाल रहे है जनपद में जिले में बैठे अधिकारी आज भी मोन इस लिए हे क्युकी उनकी जेबें सरपंचों द्वारा पहिले ही गर्म कर दी गई है आरोन जनपद पंचायत में कई ऐसी ग्राम पंचायत हे जिनमे घटिया निर्माण कार्य चल रहे है जब मीडिया के सामने ये बात आई तो मीडिया द्वारा पंचायत का निरीक्षण किया गया तो निर्माण कार्य घटिया पाया गया इंजीनियर को कॉल किया गया तो उन्होंने हमारा फोन उठाना उचित नहीं समझा अगले अंक में भी कई पंचायत का खुलासा होगा

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment