इंडियन टीवी न्यूज
सुशील चौहान
गीता दिवस पर छात्र-छात्राओं से अल्लाह हु अकबर बुलवाने पर प्रभारी प्राचार्य को हटाया गया
【मामला शासकीय उ.मा. विद्यालय अरी का】
सिवनी-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी में गीता दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतीक्षा मानगढ़े द्वारा स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं से अल्लाह हू अकबर बुलवाने का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी का है जहां छात्र- छात्राओं द्वारा बताया गया कि गीता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतीक्षा मानगढ़े द्वारा प्रार्थना के पश्चात 16 बार अल्लाह हू अकबर बुलवाया गया जिसकी जानकारी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता को दी गई जिसके पश्चात पालकों द्वारा स्कूल जाकर प्रभारी प्राचार्य से आपत्ति दर्ज कराई गई। वही जब हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने भी अपना विरोध स्कूल पहुचकर दर्ज कराया। जहां छात्र-छात्राओं द्वारा कहा गया कि जब तक प्रभारी प्राचार्य को हटाया नहीं जाएगा वह स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन करते रहेंगे स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतीक्षा मानगढ़े को प्रभारी प्राचार्य के पद से हटाकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी संलग्न किया गया व उनके स्थान पर शाला के सुचारू संचालन हेतु आगामी आदेश तक शाला के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पटले को अधिकृत किया गया है।