फतेहगंज पश्चिमी,बरेली। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की ओर से ग्राम चिटौली में निर्मित कान्हा गौशाला का गुरुवार को भव्य उद्घाटन मीरगंज विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद दोनों अतिथियों ने गौशाला परिसर का निरीक्षण किया और पशुओं के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पशुओं के लिए हरे चारे, चने, गुड़-मिठाई सहित सभी खाद्य सामग्री पूरी तरह उपलब्ध पाई गई।
विधायक डॉ. वर्मा ने बताया कि इस समय गौशाला में 85 पशु रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कस्बे में इधर-उधर घूमने वाले बीमार, लावारिस पशुओं को भी जल्द ही यहां लाया जाएगा। विधायक ने गौशाला की पानी, स्वच्छता और रहने की व्यवस्था की प्रशंसा की।
नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम, पूर्व अध्यक्ष कल्लू डॉन उर्फ शाहिद, अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, ओवेन्द्र चौहान, गौरव मिश्रा, बब्लू गंगवार, भाजपा नेत्री मंजू कोरी, सचिन चौहान, अबोध सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, प्रेम कोरी समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली