दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव में शनिवार शाम लगभग 4 बजे दुम्हान चौराहा से कुछ पहले दो बाइकों के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने तीन गंभीर रूप से घायल मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्प्लेंडर और लूना बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और चीखने-चिल्लाने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया।
स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन लोग ज़ोरुखाड़ गांव के निवासी हैं, जो गोहड़ा रिश्तेदारी से अपने गांव जोरुखाड़ जा रहे थे। इनमें महेंद्र (32) पुत्र भगवानदास को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, राजेंद्र (40) पुत्र सुग्रीव और अभिषेक (10) पुत्र स्व. पन्ना लाल को मामूली चोटें आई हैं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
दूसरी बाइक लूना पर सवार दो लोग रामजतन (45) पुत्र भूखन निवासी कादल और अवधेश (30) पुत्र सुनील कन्नौजिया निवासी मझौली थे। वे नल संबंधी सामान लेने के लिए अवधेश के घर मझौली से दुम्हान चौराहा आए थे। सामान लेकर वापस लौटते समय चौराहा से कुछ आगे टक्कर हो गई। रामजतन और अवधेश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि पांच घायलों में तीन लोगों की स्थिति गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है ।इस दौरान सपा विधानसभा छात्र नेता अजय यादव ने घटनास्थल से लेकर सीएचसी दुद्धी तक घायलों के लिए सराहनीय सहयोग किया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह