उमरहनी गांव में खबर का हुआ असर, चिन्हित जगह पर लगाई गई हाई मस्ट लाइट
मामला बाँदा जनपद के बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव का है, जहां हाई मास्ट लाइट लगवाने के नाम पर भुगतान 25 नवम्बर हो गया था। लेकिन चिन्हित जगह पर लाइट नहीं लगी थी, जिसमे खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया गया था, जिसमें खबर का असर देखने को मिला है, जहां, प्रधान और सचिव के द्वारा तुरंत लाइट लगवाने का काम किया गया। वहीं इस विषय में ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह ने बताया कि लाइट लगवाने का पूरा सामान हमारे पास आ गया था। सिर्फ लाइट लगवाना था लेकिन हमारे घर परिवार में शादी होने की वजह से व्यस्तता थी, और जो मिस्त्री को लाइट लगाने आना था उनके घर परिवार में शादी हो रही थी, इस वजह से समय से लाइट नहीं लग पाई, अब हमारे द्वारा लाइट लगवा दी गई है, और यहां पर अच्छा उजाला भी हो रहा है। ग्रामीण लाइट को देखकर खुश है,वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर खाकी बाबा शिव मंदिर के पास अंधेरा बना रहता था। यह लाइट लगने से यहां पर उजाला हो गया। जिससे हमें खुशी है और बहुत अच्छा लग रहा।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट