दुद्धी सोनभद्र । पुलिस ने पलटे हुए ट्रक से बरामद की गई अवैध शराब ब्रांड के मामले में जांच के दौरान खुलासा किया है। गत दिनों दुद्धी के रजखड़ घाटी हाथीनाला मार्ग पर 5 दिसंबर 2025 को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस जांच में पता चला कि ट्रक नंबर यूपी 63 टी 6441 से कुल 326 पेटी और 169 प्लास्टिक की बोरी में बंद 15,669 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। शराब की बोतलें चावल की बोरी के ऊपर तिरपाल से कसी हुई थीं, लेकिन ट्रक पलटने के कारण अधिकतर बोतलें क्षतिग्रस्त हो गईं और शराब की बदबू आसपास फैल गई।
पुलिस के अनुसार बरामद शराब मैकडावल नं0.1″ और रायल चैलेंज ब्रांड की थी, जिनके बैच नंबर, निर्माण तिथि और एमआरपी पर छेड़छाड़ मिली है। ट्रक कैबिन में रखे दस्तावेजों के अनुसार वाहन नंबर असली नहीं था, जिससे इस शराब की खेप में धोखाधड़ी के भी सबूत सामने आए हैं। बरामद अवैध शराब और वाहन की कुल कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है।
आबकारी टीम ने भी मौके पर शराब की जांच की। चालक अज्ञात है और मालिक रविंद्र नाथ यादव, निवासी खरैला सराय पलटू (आजमगढ़), पुलिस की तलाश में है। इसके अलावा इस मामले में श्री राम इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट पैकर्स एंड मूवर्स भी संदिग्ध हैं।
थाना दुद्धी में आबकारी एवं दंड संहिता की सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल की फोटो और वीडियो भी बना ली है तथा आसपास के जंगलों में आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक हरिकेश राम आजाद (प्रभारी चौकी दुद्धी), उपनिरीक्षक जयशंकर राय (प्रभारी चौकी अमवार), हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, मोहम्मद गनी शाह, लक्ष्मण शंकर यादव, विनय चंद भारती और अमरजीत कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी जानकारी के लिए तत्काल थाना दुद्धी से संपर्क करें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह