फ्रेंड्स कप 2025 डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन संबंधी बैठक SNG ग्राउंड में सम्पन हुई, जिसमे सैकड़ो की तादाद में खेल प्रेमी और वरिष्ठजन उपस्थित हुए।
2 क्रिकेट के साथ म्यूजिकल इवेंट्स एवं अवॉर्ड्स रहे चर्चा का विषय, डे- नाइट टूर्नामेंट को लेकर नर्मदापुरम के खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर।
राजेंद्र धाकड़ नर्मदापुरम
नर्मदापुरम/ फ्रेंड्स कप 2025 डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन संबंधी बैठक शनिवार शाम 4:00 बजे स्थानीय एस एन जी ग्राउंड में सम्पन हुई,
बैठक में अतिथियों से आगामी आयोजन को लेकर अनेक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई एवं आयोजन संबंधी जानकारी खिलाड़ियो और अतिथियों से सांझा की गई, आयोजन समिति के द्वारा बताया गया की आयोजन का आगाज क्रिकेट के साथ- साथ म्यूजिकल इवेंट्स एवं अवॉर्ड्स के साथ होगा जो कि अतिथियों और खेल प्रेमियों के लिए रहे चर्चा का विषय रहा, जिसकी सभी अतिथियों के द्वारा सराहना की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अतिथियों के समक्ष आयोजन संबंधी जानकारी साझा करना एवं आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आगामी आयोजन के लिए रूपरेखा बनाना था।
आयोजन समिति की ओर से विवेक भदौरिया ने बताया कि फ्रेंड्स कप 2025 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमे प्रथम पुरुस्कार 111111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) एवं द्वितीय पुरस्कार 55555 ( पचपन हजार पांच सौ पचपन) एवं आकर्षक ट्रॉफिया रहेगी। क्रिकेट का यह महासंग्राम स्थानीय एस एन जी ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमे नर्मदापुरम संभाग एवं बुधनी तहसील की 16 टीमे हिस्सा लेगी।
फ्रेंड्स क्लब खेल एवं खिलाड़ियों के लिए हमेशा कुछ अनूठा करता आया है, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना, युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में प्रेरित करना है। इस आयोजन में पहली बार महिलाओं एवं फैमली के बैठने के लिए अलग से फैमली बॉक्स बनाया जाएगा।बैठक के समापन पर आयोजन समिति के द्वारा सभी खिलाड़ियों, साथियों एवं वरिष्ठजनों ने इस बैठक में जो बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया उसके लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एमपीसीए में वर्तमान मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल सेठा जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे म्यूजिक जोन से असीम बिस्वास एवं सईद कुरेशी, राजेंद्र उपाध्याय,आलोक राजपूत, तरुण रावत,विवेक गौर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र मिश्रा, मनीष तिवारी, अनुराग तिवारी, नीरज कैथवास, शहीद खान, अमित गुप्ता,अमित तिवारी, शुभम राजपूत अनीश राजपूत,मंटू खान, रवि उदासी, सुनील मिश्रा,राम राजपूत, आनंद चतुर्वेदी, टिंकल रैकवार, अविनाश वाल्मीकि, श्याम शर्मा, नीतेश तिवारी,ध्रुव ठाकुर श्रेयस शर्मा,आशु तिवारी, पीयूष शर्मा, अगम समैया, शिवा मेषकर ,राकेश धाकड़, दिलीप मांझी, सागर सन्तोरे, रोहित तिवारी, शुभम शर्मा, सचिन यादव, सौरभ चौधरी, बलवंत, बंटी कुरैशी,जीतू खत्री, सहित सैकड़ो की संख्या में नगर के खेल प्रेमी सम्मिलित हुए।