बहराइच: किसान पीजी कॉलेज बहराइच में सोमवार को ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की तरफ से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आज प्रथम दिन महाराज सिंह इंटर कालेज की कला प्रवक्ता कुo शिवांगी राज ने कार्यशाला में मौजूद छात्र छात्राओं को लैंडस्केप पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला में प्रथम,तृतीय और पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बड़ी ही उत्सुकता से लैंडस्केप पेंटिंग का प्रशिक्षण ग्रहण किया। कालेज के प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना ने शिवांगी राज के प्रशिक्षण कार्य की सराहना की साथ ही प्राचार्य द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यशाला में कालेज के B,E,D विभाग के डॉ उस्मान,समाज शास्त्र विभाग के डॉ सूर्यभान रावत,भूगोल विभाग के दिनेश कुमार शुक्ला और शीतल प्रसाद द्विवेदी ने पहुंच कर छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और कार्यशाला की सराहना। इस कार्यक्रम का आयोजन ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की प्रभारी डॉ सविता वर्मा के द्वारा किया गया। सविता वर्मा ने बताया के कार्यशाला के आयोजन से छात्रों छात्राओं में रचनात्मकता के संचार के साथ ही विषय को बहुत करीब से समझने का अवसर मिलता है।