खबर जनपद एटा से
भाई की लव मैरिज के विवाद में युवक के साथ नामजद लोगो ने की मारपीट,घायल।
वर्मा नगर निवासी घायल कपिल के अनुसार उसके भाई की लव मैरिज का चल रहा है आपसी विवाद।
तहसील में आए कपिल के साथ लड़की पक्ष के नामजद लोगो ने की मारपीट, युवक हुआ लहूलुहान।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक कपिल को भेजा मेडिकल कॉलेज,जांच में जुटी पुलिस।
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत तहसील सदर का बताया जा रहा पूरा मामला।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा