दुद्धी सोनभद्र ।दुद्धी से आईआईटी (आईएसएम ) धनबाद तक का सफर तय करते हुए सारिका गुप्ता ने दुद्धी सहित जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। चिकित्साधिकारी डॉ. संजय गुप्ता की बेटी सारिका को आईआईटी (आईएसएम ) धनबाद ने ‘बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवॉर्ड’ से नवाजा है। यह सम्मान उन्होंने डॉक्टरेट की अंतिम शोध प्रस्तावना जमा करने के बाद प्राप्त किया, जो संस्थान के 100वें स्थापना वर्ष के अवसर पर भव्य समारोह में दिया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी थे, जिनकी मौजूदगी में सारिका ने यह पुरस्कार अपने नाम किया। उनके साथ परिवार के सदस्य पिता डॉ. संजय गुप्ता, माता आरती गुप्ता और छोटे भाई तनिष्क भी मंच पर उपस्थित थे, जिन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व था।
सारिका की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट शोध कार्य ने न केवल आईआईटी (आईएसएम ) धनबाद में उनकी पहचान बनाई है, बल्कि पूरे सोनभद्र जिले और दुद्धी कस्बे का भी मान बढ़ाया है। उनकी सफलता से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने का हौसला मिलेगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह