शिवपुरी मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट दफ्तर परिसर में गुरुवार को दोपहर 1 बजे लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीएम कार्यालय के स्टेनो मोनू शर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। स्टेनो जमीन की नाम दुरुस्ती के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
श्रीपुर चक्क गांव के ध्यानेंद्र सिंह पडरैया ने लोकायुक्त को शिकायत में बताया था कि उनके पिता मनमोहन सिंह की रन्नौद तहसील के बगोरिया में करीब 50 बीघा जमीन है, जिसे फर्जीवाड़ा कर किसी अन्य व्यक्ति ज्ञान सिंह के नाम चढ़ा दिया गया था। नाम दुरुस्ती के लिए लगाई गई फाइल तहसील से एडीएम ऑफिस शिवपुरी पहुंची, जहां दुरुस्ती के बदले 20 हजार रुपए की मांग की गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, स्टेनो ने खुलकर कहा था कि यह राशि एडीएम से लेकर ऊपर तक जाएगी। सौदा तय होने पर 5 हजार रुपए एडवांस दे दिए गए थे। इसके बाद 9 दिसंबर को लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई गई। बुधवार को 10 हजार रुपए और दिए गए थे, जबकि अंतिम किस्त के तौर पर गुरुवार को 5 हजार रुपए देने की बात तय थी।
आज जब ध्यानेंद्र सिंह ने तय रकम स्टेनो को सौंपी, तभी लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्टेनो मोनू शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में जो भी अधिकारी-कर्मचारी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी जांच की जाएगी।
शिवपुरी
हरनारायण पाल
जिला ब्यूरो