नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
उप विकास आयुक्त ने पदमा प्रखंड का दौरा किया
हजारीबाग:उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने आज पद्मा प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा योजनाओं, अबुआ आवास योजना, विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्य प्रगति, अधोसंरचना की स्थिति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
उप विकास आयुक्त ने स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता, लाभुकों को उपलब्ध सुविधाओं, विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण तथा कस्तूरबा विद्यालय में आवासीय व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक आयोजित
नि की अध्यक्षता में पदमा प्रखण्ड सभागार में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं के निष्पादन, पारदर्शिता, समयबद्धता और लाभुकों तक सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।