नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
जीएम कॉलेज में RBI द्वारा कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न; छात्रों को बैंकिंग अवसरों की मिली जानकारी
हजारीबाग : पी.डब्ल्यू.डी. स्थित जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज भारतीय रिज़र्व बैंक (आर.बी.आई.) द्वारा एक महत्त्वपूर्ण कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र और देश की सर्वोच्च वित्तीय संस्था, आर.बी.आई., में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी देना था।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आर.बी.आई. रांची शाखा की प्रबन्धक रेशमी प्रिया रहीं।
उन्होंने विद्यार्थियों को अत्यंत सरल भाषा में बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक देश की वित्तीय प्रणाली का केंद्र बिंदु कैसे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आर.बी.आई. किस प्रकार मौद्रिक नीति का संचालन, मुद्रा प्रबंधन, और बैंकों का नियमन कर आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सुश्री प्रिया ने छात्रों को यह भी मार्गदर्शन दिया कि वे किस प्रकार आर.बी.आई. में अधिकारी, सहायक तथा अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन प्रक्रिया किस प्रकार होती है।
कार्यक्रम में मनी वाइज सी.एफ.एल. (स्वाधार फिनएक्सेस) से जिला प्रभारी मनोहर मुरारी एवं सी.एफ.एल. इंचार्ज राकेश कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने इसमें अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी बैंकिंग ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के संचालक शंभू कुमार तथा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष, अनिता कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में शिया, करण, सिया, स्तुति, प्रेम, सोनू, हिमांशु कुमार और छोटी कुमारी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंकिंग क्षेत्र की गहरी समझ प्रदान करते हुए उनमें नए अवसरों को पहचानने और अपनाने की प्रेरणा जगाई। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के कारण यह कार्यक्रम अत्यन्त सफल एवं प्रभावशाली रहा।