क्षत्रिय युवक संघ के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में 22 दिसम्बर को जयपुर के भवानी निकेतन में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी तथा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है।
हीरक जयंती समारोह को लेकर गोटन, टालनपुर, मेड़तारोड, गंठिया गगराना में हुई बैठकें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह, शिव सिंह रासलियावास, जितेंद्र सिंह आकेली, उगम सिंह, नारायण सिंह गोटन सहित कई कार्यकर्ता रहे दौरे पर।