
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम नटपुर के ग्राम प्रधान पवन सिंह उसके भाई विनय सिंह एवं उनके साथियों ने मिलकर एक दलित युवक की लात घुसो एवं चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी उनके इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वही बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक को प्रधान एवं उनके साथियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, सूत्रों के मुताबिक ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ जमीन पर कुछ अवैध कब्जा कर रहा था और जमीन की नपाई कराने के लिए लेखपाल को भी बुलाया गया अभी नपाई हो ही रही थी जितने में दलित युवक वहां आ गया और उसने उस जमीन पर अपना पुराना कुआं होने की बात कही यह बात सुनकर ग्राम प्रधान उस युवक पर भड़क गया और अपने साथियों के साथ उस युवक की जमकर पिटाई कर दी, इसकी शिकायत लेकर पीड़ित युवक सरोजिनी नगर थाने पहुंचा परंतु उस प्रधान की ऊंची पहुंच होने के कारण थाने से बिना शिकायत सुने उसे भगा दिया गया, परंतु वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया वहीं सरोजिनी नगर इस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।