दिनारा क्षेत्र मे पुलिस के नाक के नीचे चल रहा पत्ती एवं ब्याज का गोरखधंधा,सूदखोर हो रहे मालामाल तो वही किसान और जनता आत्महत्या करने मजबूर
बिना लाइसेंस के चला रहे हैं ब्याज का धंधा
वही मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश कई बार सार्वजनिक मंच से दे चुके हैं
ग्रामीण अंचलों में पत्ती और ब्याज का अनाप-शनाप धंधा जोरो शोरो से फल फूल रहा हैं, जिसकी गिरफ्त में ग्रामीण अंचलों के आज कई किसान वर्ग व युवा पीढ़ी आ चुकी हैं, जिसके चलते न जाने कितने घर तबाह भी हो गए हैं, और इतना ही नहीं जिले में किसानो द्वारा की गई आत्महत्या पर नज़र डाली जाए तो कई किसान साहूकारों द्वारा लिए गए अनाप-शनाप ब्याज के बोझ के तले दबकर ही आत्महत्या किए हैं, नगर सहित ग्रामीण अंचलों में साहूकारी प्रथा जमकर फल फुल रही हैं, किराना, ज्वेलरी, कपड़ा दुकानों में बैठे व्यापारी साहूकारी भी कर रहे हैं,जिसके चलते उधार लिए लोग उन साहूकारों से बंध जाते हैं, जिसका फायदा साहूकार उठाता आ रहा हैं, हफ्ते और महीने के हिसाब से 30-40 प्रतिशत के दर से पैसे वसूलते हैं, जिसकी वजह से कर्ज लिए लोग अनाप-शनाप ब्याज पटाकर कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं, ऐसे कई मामले बालोद जिले में आ चुके हैं, जिसमे कई साहूकारों की पुलिस में शिकायत भी हुई हैं और कुछ साहूकारों को तो जेल की हवा भी खानी पड़ी हैं,से लोगो से पैसे लेते हैं, तथा उसी पैसे को ब्याज में आगे चला देते हैं, जिससे बीसी खिलवा रहे लोगो को चौगुना मुनाफा होता हैं, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय एवं दिनारा में कई ऐसे सेठ-साहूकार बन इस गोरखधंधा के खेल को अंजाम दे रहे हैं, जो लोगों की जमा पूंजी इस खेल में जमा करवा उन्हें बर्बाद कर रहे हैं, जिसके चलते कई लोगो के घर तबाह भी हो गए हैं। और कई प्रतिष्ठित परिवारों के बच्चे फांसी के फंदे पर झूल गए हैं
