गुम महिला को पुलिस ने खोज निकाला बिन बताए घर से कही चले गये थे
दीनबंधु यादव बलौदाबाजार ः- सुहेला थाना गुम इंसान मंजू धीवर पति फूलेश कुमार धीवर उम्र 44 साल साकिन सकलोर थाना सुहेला जो दिनांक 24.10.2021 को अपने मायका से बिना बताये कही चले जाने पर गुम इंसान के पति फुलेश कुमार धीवर पिता सुकलवा उम्र 46 साल साकिन सकलोर थाना सुहेला द्वारा दिनांक 24.10.21 के रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 47/2021 जांच में लेकर हालात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा बलौदाबाजार को अवगत कराने पर गुमशुदा को शीघ्र पतासाजी कर दस्तयाब करने निर्देशित पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पिताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी के नेतृत्व में गुमशुदा मंजू धीवर को आज दिनांक 15.01.2022 को दस्तयाब कर गुम इंसान के पति फुलेश कुमार धीवर के सुरक्षित सुपुर्द किया गया। गुमशुदा को दस्तयाब कर सुपुर्द करने में गुमशुदा के पति द्वारा प्रसन्नता जाहिर किये है। गुमशुदा दस्तयाब करने में थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, प्र.आर. 110 धनंजय यादव व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।