
बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर को एक दर्जन मनसे कार्यकर्ता नवी मुंबई के नेरुल में स्थित MSEDCL ऑफिस पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की है। कार्यकर्ताओं ने ऑफिस के टेबल, कुर्सी, खिड़की और एक कंप्यूटर तोड़ा है।
कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में स्टिक ली हुई थी। पहले उन्होंने कुछ लोगों के बिल कम करवाने की मांग की और जब बात नहीं बनी तो हंगामा करते हुए कार्यकर्ता तोड़फोड़ पर उतारू हो गए। हंगामा बढ़ता देख कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली और मौके पर पहुंची नेरुल पुलिस ने एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
कोरोना काल में बढ़े हुए बिल आये थे
कोरोना लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को बिजली के बढ़े हुए बिल आए थे। इन बिलों को कम करने का भरोसा भी ऊर्जा मंत्री की तरफ से दिया गया था हालांकि कुछ दिनों बाद उन्होंने यू-टर्न ले लिया था। दूसरी तरफ बिजली का बिल भरने के लिए कंपनियों की तरफ से ग्राहकों पर दबाव भी बनाया जा रहा था। मनसे कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान भी बिजली कंपनियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। हालांकि इसका कोई खास असर नहीं हुआ था। इसलिए मनसे ने एक बार फिर से नए तरह से आंदोलन का मन बनाया है।
Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in