गंधवानी तहसील के ग्राम पानवा पटेल पुरा में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इसमें काफी संख्या में भागवत कथा सुनने के लिए ग्रामीण और आसपास के क्षेत्र के धर्म प्रेमी जनता आ रही है
पंचायत पानवा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पटेल पूरा में हो रहा है पंडित प्रवीण जी बड़दा के मुख से कथा का लाभ सभी महिला पुरुष बड़े ही श्रधा से लेे रहे है वृद्ध दादी कलावती चौहान की तरफ से ये भागवत कथा का आयोजन तीसरी बार हो रहा है जिसमें नागरिक बढ़-चढ़कर इसका लाभ ले रहे हैं गोविंद पटेल जी अविनाश चौहान पानवा शंकर जी कविन चौहान जी और तमाम युवा इसके अंदर व्यवस्था में लगे हुए हैं और भागवत कथा का लाभ ले रहे हैं
हारून खत्री की रिपोर्ट गंधवानी
