अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोधन जोड़ के पास ढोल ग्राम के रास्ते पर एक युवक की पत्थर से खुजली लाश मिली है
राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के गोदना जोड़ से 100 मीटर डोल ढोलग्राम के कच्चे रास्ते पर पत्थर से कुचला एक युवक का शव मिला है
आशंका है की वारदात को रात्रि के दरमियान अंजाम दिया गया है। सुबह ग्रामीणों ने ढोलग्राम जाने वाले कच्चे रास्ते के साइड में एक कर खुजली लाज देखी इसके बाद उसकी सूचना चिचोली थाना पुलिस को दे दी गई है सर कुचली लाश के पास एक आईडी कार्ड एवं मार्कशीट भी दिखाई दे रहा है इसके अलावा घटनास्थल के निकट ही शराब की एक बोतल और तीन डिस्पोजल भी दिखाई दे रहे हैं फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है