लोकेशन टीकमगढ़
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा में किन्नरो के दो गुटों में हुआ क्षेत्र को लेकर विवाद
जतारा की किन्नर मीरा नायक ने जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम को दिया आवेदन
उन्होंने बताया कि अंजली नाम का किन्नर उनके क्षेत्र में जबरदस्ती हस्तक्षेप कर रहा है लोगों से पैसे ले रहा है जबकि यह क्षेत्र हमारा है और हम यहां पर लंबे समय से काम करते आ रहे हैं
आशा किन्नर आत्मज मीरा किन्नर ने बताया कि पलेरा क्षेत्र में हमारे पूर्वजों द्वारा लंबे समय से लोगो की खुशियों में शामिल होकर बधाइयां दी जाती रही है।
लेकिन अंजली नाम का किन्नर हमारे क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहा है लोगो से मांग रहा है हमारी बस्ती पर दो वर्षों से कब्जा किये हुए है
उसके द्वारा हमारे दुष्कर्म सहित मारपीट व गाली गालौज की गई है।
उसको क्षेत्र से भगाया जाए।