दाहोद गुजरात
दाहोद स्थित एकता ग्राउंड मैं सांसी समाज की और से राकेश कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीज़न 2 अयोजित गया था. विजेता घोषित RCC को किया गया.
आज रोज तारीख:- 20/12/2024 राकेश कप क्रिकेट टूर्नामेंट राकेश भाना की याद में अयोजित किया गया था जो ये क्रिकेट टूर्नामेंट 16/12/2024 से चल रहा था उसमें सिर्फ सांसी समाज की 8 टीमो ने भाग लिया था जिसमें अहमदाबाद और मध्य प्रदेश से भी ये क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया था आज रोज तारीख:- 20/12/2024 को फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था जीसमे (RCC) रलीयाती और भीलवाड़ा (A) ये दोनो टीमो का फाइनल हुआ था उसमें सांसी समाज की और से राकेश कप क्रिकेट टूर्नामेंट में (RCC) रलीयाती ने शानदार जीत हासिल किया. ऐसे ही हर साल राकेश भाना की याद में राकेश कप क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जाता है ये क्रिकेट टूर्नामेंट शांति पूर्वक हुआ और सांसी समाज और दूसरे सभी समाज के लोगो ने ये क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लिया.
*दाहोद जिला ब्यूरो चीफ*
*आनंद माला (सांसी)*
*मो:-8238275115*
*इंडियन टीवी न्यूज*
*SUBSCRIBE & SHARE*