एंटीकरप्शन टीम ने कानूनगों व दो दलालों को रिश्वत लेते पकड़ा:
उरई(जालौन):
कोंच तहसील में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एंटीकरप्शन टीम ने कानूनगो सहित दो दलालों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
वहां तैनात कानूनगों ने एक महिला से वारिस प्रमाण पत्र बनाये जाने के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग थी उक्त महिला इतने रुपये कानूनगों को देने में सक्षम नहीं थी जिसकी बजह से उसका वारिस प्रमाण पत्र कानूनगों द्वारा नहीं बनाया जा रहा था। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने एंटीकरप्शन टीम झांसी से की महिला की शिकायत पर झांसी से आई एंटीकरप्शन टीम ने छापा मारकर रिश्वत मांगने वाले कानूनगों सहित दो दलालों को मौके पर रंगें हाथों गिरफ्तार कर टीम अपने साथ ले गयी। एंटीकरप्शन टीम की इस कार्यवाही से तहसील में हड़कंप मच गया ।
(अनिल कुमार ओझा जिला ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.