सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज और राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों का योगदान सदैव रहता है: रजनी
.
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ रफीक अहमद जनपद हरदोई

सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा किया गया
.
#हरदोई। बेसिक शिक्षा परिवार संडीला द्वारा आयोजित सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मंत्री श्रीमती तिवारी द्वारा संडीला विकास क्षेत्र से इस सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
उनके द्वारा गुरु गोविंद के माध्यम से शिक्षकों की महिमा का बखान करने के साथ यह कहा गया कि शिक्षक औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज और राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान सदैव रहता है। वह समाज से सेवानिवृत्त नहीं होते।
इस अवसर पर विधायक संडीला श्रीमती अलका अर्कवंशी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी0पी0 सिंह, वर्तमान व पूर्व ब्लॉक प्रमुख संडीला, खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी पूजा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संडीला सीमी निगार, कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक देवेंद्र बाजपेयी सहित क्षेत्र के तमाम शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।