
इंडियन टीवी चैनल रिपोर्टिंग के साथ शंभू नाथ यादव की रिपोर्ट सेवा में प्रेषित है आज दिनांक 15, 4 ,2022 को धोबी गांव थाना माची जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राज रूप यादव के सगे भाई के बेटों ने उनके पर हमला बोल कर के लाठी डंडे से उनको मारपीट करके घायल कर दिया।।
जो जमीन विवाद काफी दिन से चलता है आ रहा है बताया जा रहा है कि राजरूप यादव के कोई संतान नहीं है उनके पास जमीन जायदाद घर मकान किसी को देने से इंकार कर रहे हैं इसलिए उनके साथ उनके साथ मारपीट छेड़छाड़ किया जाता है ।।
उनका कहना है कि मेरा कोई औलाद नहीं है इसलिए मैं अपनी पूरी संपत्ति उन्हीं लोगों को को दूंगा जो मेरा सेवा और संस्कार करेगा इन लोगों ने जबरदस्ती नियत से जमीन को घर मकान को हथियाना चाहते हैं इनको जिला हॉस्पिटल सोनभद्र में एडमिट कराया गया है यह वारदात आज सुबह 8 बजे किया गया।